लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर झलकारी बाई जैसी वीरांगनाओं के नाम पर लड़कियों के लिए हर जिले में दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे। दक्षता विद्यालय में लड़कियों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
किसानों के मुद्दों पर अपना संघर्ष केंद्रित करेगी कांग्रेस
कांग्रेस यूपी में किसानों के मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित कर एमएसपी गारंटी, आंदोलन में मृत किसानों को शहीद का दर्जा और राष्ट्रीय स्मारक निर्माण जैसी मांगों को उठाती रहेगी। इसके पीछे पार्टी की रणनीति किसानों के बीच भावनात्मक रूप से जुड़ना है। रणनीतिकारों का कहना है कि इस तरह से किसानों के बीच उनकी पैठ बढ़ेगी।
कांग्रेस तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू से ही किसानों के साथ खड़ी थी। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आंदोलन के दौरान मरे किसानों के घर पर भी श्रद्धांजलि देने गईं थीं। पार्टी हाईकमान का मानना है कि इससे कांग्रेस खासतौर पर सिख समुदाय के किसानों और आम तौर पर सामान्य किसानों के बीच चर्चा में आई है।
इसी क्रम को बढ़ाने और किसानों को पार्टी के करीब लाने के लिए जिला कमेटियों के साथ खास रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत न्याय व ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर छोटी-छोटी सभाएं करने के लिए कहा गया है। इन सभाओं में बताया जाएगा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पूरी करेगी।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस शीघ्र घोषणा कर सकती है कि सत्ता में आने पर वह लखीमपुर हिंसा में मृत किसानों का उचित स्थान पर स्मारक बनाएगी। उन्हें शहीद का दर्जा और परिवारों को अनुदान की बात भी एजेंडे में रखेगी। इस संबंध में जल्द ही प्रियंका गांधी घोषणाओं को मीडिया और जनता के सामने रखेंगी।