लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा छात्र, नौजवान के हित के लिये कार्य किया है और उन्हें राजनैतिक मुख्यधारा से जो़डकर आगे बढ़ाने का काम किया है,
यह कहना है मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का | बुधवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर युवा कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में अनीस राजा उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों एवं तानाशाही के चलते आज युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
भाजपा सरकार युवाओं को शिक्षा और रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है और कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव युवाओं के सबसे लोकप्रिय एवं चेहते नेता है,
ऐसे में उनको मजबूत करने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है, सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के बीच जाकर सामाजवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें।
आगामी चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे युवा कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ में भी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने अपने पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में अधिवक्ता विष्णु अग्रवाल को यूथ ब्रिगेड का महानगर सचिव के रूप में पार्टी से जोड़ा साथ ही अधिवक्ता इसरार अहमद जी को पूर्वी विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया। दोनो अधिवक्ताओं को लखनऊ के कैसरबाग स्थित सपा कार्यलय पर प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा द्वारा पद नियुक्ति पत्र देकर पार्टी में अन्य युवाओ को जोड़ने की ज़िम्मेदारी दी गयी।
इस मौके पर अनीस राजा के साथ महानगर अध्यक्ष अजय यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तनवीर अली ,पूर्वी विधानसभा सचिव अरशद वारसी व आगामी चुनाव को लेकर जोरो शोरो से पार्टी का प्रचार प्रसार करने वाले सपा कार्यकर्ता और 173 पूर्वी विधानसभा से संभावित प्रत्याशी हबीब रहमत सिद्दीकी मौजूद रहे। साथ ही सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।