भदोही। भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक रहे विजय मिश्रा पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार विजय मिश्रा के परिवार की संपत्ति कुर्क की गई है। शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत विजय मिश्रा की तीन करोड़ 34 लाख 37 हजार कीमत की जमीन कुर्क कर ली। अधिकारियों के अनुसार यह जमीन डरा धमकाकर बहुत कम कीमत पर खरीदी गई थी।
भदोही के एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गैंगलीडर विजय मिश्रा ने खुद और गैंग के सक्रिय सदस्यों बेटे विष्णु मिश्रा और पत्नी रामलली मिश्रा और बहू रूपा मिश्रा के नाम से बेहद कम मूल्य पर मौजा नवधन तहसील ज्ञानपुर में जमीन खरीदी थी।
यहां पर विजय मिश्रा गैंग के द्वारा अराजी संख्या 1396 रकबा से 0.013 हे0, 1398 रकबा से 0.170 हे0, 1399 रकबा से 0.071 हे0, 1400 रकबा से 0.284 हे0 1402 रकबा से 0.021 हे0 कुल पांच गाटा संयुक्त रकबा से 0.559 हे0 (5,590 वर्ग मीटर) जमीन खरीदी गई थी।
वर्तमान खतौनी में विजय मिश्रा और रामलली मिश्रा के साथ रूपा मिश्रा और विष्णु मिश्रा का नाम इस पर दर्ज है। इसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 34 लाख 37 हाजर 700 रुपये है। उक्त अचल संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया।
भदोही के एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गैंगलीडर विजय मिश्रा ने खुद और गैंग के सक्रिय सदस्यों बेटे विष्णु मिश्रा और पत्नी रामलली मिश्रा और बहू रूपा मिश्रा के नाम से बेहद कम मूल्य पर मौजा नवधन तहसील ज्ञानपुर में जमीन खरीदी थी।
यहां पर विजय मिश्रा गैंग के द्वारा अराजी संख्या 1396 रकबा से 0.013 हे0, 1398 रकबा से 0.170 हे0, 1399 रकबा से 0.071 हे0, 1400 रकबा से 0.284 हे0 1402 रकबा से 0.021 हे0 कुल पांच गाटा संयुक्त रकबा से 0.559 हे0 (5,590 वर्ग मीटर) जमीन खरीदी गई थी।
वर्तमान खतौनी में विजय मिश्रा और रामलली मिश्रा के साथ रूपा मिश्रा और विष्णु मिश्रा का नाम इस पर दर्ज है। इसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 34 लाख 37 हाजर 700 रुपये है। उक्त अचल संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया।