ढाका। बांग्लादेश ने अपनी आजादी के बाद के वर्षो में विकास के कुलांचे भर पाकिस्तान की आशंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया है। वर्ष 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति के समय पड़ोसी पाकिस्तान ने आशंका जताई थी कि वह लंबे समय तक आजाद देश नहीं रह पाएगा। बांग्लादेश के ‘विजय दिवस’ की पूर्व संध्या रविवार को एक वरिष्ठ मंत्री ने यह दावा किया कि उनका देश मानव विकास, सामाजिक व आर्थिक सूचकांक के मामले में काफी आगे निकल चुका है।
बांग्लादेश रेडिमेड गार्मेट में दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक
विदेश मंत्रालय के ‘विजिट बांग्लादेश’ कार्यक्रम के तहत भारत, नेपाल, मालदीव, ब्रिटेन, पुर्तगाल व जर्मनी आदि के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सूचना मंत्री हसन महमूद ने कहा, ‘सामाजिक और मानव विकास सूचकांक के मामले में हमारा देश पड़ोसी पाकिस्तान समेत अन्य से आगे निकल चुका है। हम रेडिमेड गार्मेट के मामले में दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक हैं।
शेख हसीना सरकार प्रेस की आजादी और बहुलवादी समाज में विश्वास रखती हैं। बांग्लादेश सरकार आलोचना का स्वागत करती है और ऐसा करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी करती है। इससे हमें समस्या के समाधान की दिशा में काम करने में मदद मिलती है।’ उन्होंने फेक न्यूज व जलवायु परिवर्तन आदि को वैश्विक चुनौती बताते हुए दावा किया कि वर्ष 2021 तक बांग्लादेश मध्यम आय वर्ग वाला व वर्ष 2041 तक विकसित देश बन जाएगा।