नई दिल्ली। नागरिक संशोधन कानून को लेकर देश में कई जगहों पर चल रहे विरोध और हिंसक प्रदर्शनों के बीच 19 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। पूर्वी रेलवे के पीआरओ ने इस बात की जानकारी दी है। पीआरओ के मुताबिक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) की पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें आज के लिए कैंसिल कर दी गई हैं। इन ट्रेनों में पूर्वी रेलवे की न्यू फरक्का (New Farakka) से अजीमगंज (Azimganj) और कृष्णानगर (Krishnanagar) से लालगोला (Lalgola) जाने वाली 19 ट्रेनें आज के लिए रद कर गई हैं।
इससे पहले सोमवार को एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शुभनन चंदा ने बताया था कि बंगाल में स्थिति सुधार होने तक पूर्व रेलवे की तरफ जाने वाली एनएफआर की सभी ट्रेनों को रद कर दिया गया है। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर हमले की घटनाओं और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं और ट्रेनों पर हमले को देखते हुए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने यहां से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद कर दिया है।
पू्र्वोत्तर सीमांत रेलवे की तरफ से इस संबंध में एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि अगरतल्ला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस और अगरतल्ला- बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस भी 17 दिसंबर को रद रहेंगी, क्योंकि दोनों ट्रेनें बंगाल से होकर गुजरती हैं। आपको यहां यह भी बता दें कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NRF) के अंतर्गत पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित बिहार और बंगाल के कुछ हिस्सों में ट्रेनें संचालित होती हैं।
इससे पहले शनिवार को रेलवे प्रशासन ने सीएए एक्ट को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के चलते ओडिशा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद कर दी थीं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक सूचना जारी कर कहा था कि कई रेलवे स्टेशनों जैसे संकरेल (Sankrail), मौरीग्राम (Maurigram), बंकरा नायाबाज (Bankra Nayabaj) और नालपुर (Nalpur) पर हुए प्रदर्शनों को देखतो हुए कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। सूचना में आगे कहा गया था कि हावड़ा से आने वाली सात और पुरी से आने वाली तीन ट्रेनें रद कर दी गई हैं।