मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब में राजनीति पर बात करने नहीं आया हूं। उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया में लग रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आई है। गांवों तक कोरोना पहुंच रहा है। महाराष्ट्र की स्थिति पूरी तरह खराब नहीं है। राज्य को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
सीएम ने कहा कि अभी विधानसभा का सत्र महाराष्ट्र में समाप्त हुआ, फिलहाल इसके लिए सभी पार्टियों का शुक्रिया। मैं कई मुद्दों पर आपसे बात करने वाला हूं, लेकिन अभी कोरोना पर आपसे बात करूंगा। कोरोना को लेकर आपको डरने की जरूरत नहीं है, आप खबरदार रहें, हम जिम्मेदार रहेंगे। कुछ जिम्मेदारी आप उठाएंगे, कुछ आप उठाएंगे।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि 15 सितंबर से हम एक मुहिम शुरू कर रहे हैं। जो भी अपने महाराष्ट्र से प्यार करता है, वैसे सारे लोग इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाएं। महाराष्ट्र हमारा परिवार है, इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए मैंने इस मुहिम का नाम ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ रखा है। मास्क ही हमारा ब्लैक बेल्ट है, यही हमारी रक्षा करेगी।
भीड़ की जगह पर मास्क जरूर लगाएं, अगर जरूरत ना हो तो बाहर ना निकलें। अगर बाहर निकलना पड़ता है तो पूरी तरह से खबरदार रहें। हमारी कोशिश यह रहेगी की आने वाले दिनों में हर घर में जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। इसके लिए मुझे सभी विधायकों और सांसदों की जरूरत होगी।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में घर-घर जाकर 55 साल से ऊपर के लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। अभी के वक्त में पर्सनल हाइजीन को फॉलो करना बहुत जरूरी हो गया है। तभी आप अपने परिवार की कोरोना से सुरक्षा कर पाएंगे। मुझपर आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हर जगह पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं।