लखनऊ। जहां पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लाॅकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है। कोरोना पर विजय पाने के लिए लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र कारगर हथियार है। लेकिन लाॅकडाउन के बीच लाखों गरीब, मजदूर और निराश्रित लोगों के भोजन का प्रबंध करना भी बड़ी चुनौती है। हालांकि भूख की इस समस्या को हल करने में सरकार को तमाम निजी संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं और एनजीओ का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
वहीं इस भोजन का प्रबंध की योजना को सफल बनाने के लिए शहर के मा० महापौर ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलमान के पदाधिकारियों से संवाद करते कहा कि आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी ले लड़ रहा है। आज के समय की आवश्यकता है, कि हम ई-भंडारा करें।
इसके किये समस्त भंडारा संचालक mangalman.in पर जाकर निशुल्क Registation करा सकते है, जहाँ उन्हें ई-भंडारा करने की समस्त प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
सभी भंडारा संचालक भक्तों से आग्रह है, कि लॉकडाउन के समय में लखनऊ की इस परंपरा का निर्वहन करते हुए पास में स्थित किसी कम्युनिटी किचन को भंडारा वाला राशन भेंट करें, जिसके लिए मंगलमान पर रजिस्ट्रेशन करें। आगे इन्होंने कहा कि हमारे देश में बड़े मंगल का बहुत बड़ा स्थान है। जो हामरी परंपरा का हिस्सा भी है। इसलिए लखनऊ में इस दिन परंपरागित तौर भंडारा करावाएं।