नई दिल्ली। सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के बीच शिपमेंट पर अंकुश लगाने के लिए डायग्नोस्टिक (जांच) किट के निर्यात पर रोक लगा दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘डायग्नोस्टिक किट के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है।’
इस कदम से कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी क्योंकि ये किट मरीजों के परीक्षण के लिए आवश्यक हैं। इससे पहले इन उत्पादों के निर्यात को बिना किसी प्रतिबंध के अनुमति दी गई थी। इन्हें प्रतिबंधित श्रेणी में रखने का मतलब है कि अब निर्यातक को आउटबाउंड शिपमेंट के लिए डीजीएफटी से लाइसेंस की आवश्यकता होगी।