लखनऊ। (सज्जाद बाक़र) साल 2005 से एमेज़ॉन के सीटीओ, वर्नर वोगेल्स ने टेक्नोलॉजी उद्योग में सूक्ष्म रूझानों का अवलोकन किया है, जिससे उन्हें अतिउत्साह और वास्तविक प्रगति के बीच अंतर करने का अद्वितीय कौशल प्राप्त हुआ है। हाल ही में उन्होंने अपने दृष्टिकोण प्रकाशित कर बताया कि साल 2022 में क्लाउड टेक्नोलॉजी और आम टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्या भविष्य दिखाई दे रहा है।
कुमार राघवन, हेड- एडब्लूएस स्टार्टअप्स इंडिया, एमेज़ॉन इंटरनेट सर्विसेज़ प्राईवेट लिमिटेड के अनुसार, इसमें आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई), डेटा की प्रचुरता, मशीन लर्निंग (एमएल) की शक्ति, सस्टेनेबिलिटी के लिए आर्किटेक्टिंग और क्लाउड आधारित संसाधनों की मदद से इंटरनेट द्वारा कनेक्टिविटी की पूर्ण पहुंच के मामले में पाँच मुख्य पूर्वानुमान शामिल हैं। इस विश्लेषण द्वारा भारत में स्टार्टअप्स को सुझाव मिलते हैं कि अगले साल वो किस दिशा में मूल्य का निर्माण कर सकते हैं।
चलिए इन अपेक्षित विकासों और स्टार्टअप्स की दुनिया पर उनके प्रभाव का आंकलन करते हैं।
एआई सपोर्टेड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का वर्चस्व होगा
एक मुख्य पूर्वानुमान एआई में होने वाली आकर्षक प्रगति का है। इसका प्रभाव डेवलपर्स की दुनिया और सॉफ्टवेयर चलाने पर विस्तृत रूप से पड़ना शुरू ही हुआ है।
डेवलपर जल्द ही मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस क्षमताओं का इस्तेमाल कर अपने मुख्य व्यापारिक उत्पाद में अपने तत्कालिक अनुभव और ज्ञान का दायरा बढ़ा सकते हैं तथा नई विशेषताएं व क्षमताएं प्रदान करने के लिए अपने प्रभाव व सामर्थ्य का विस्तार कर सकते हैं।