रायपुर। CGPSC Recruitment 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission- CGPSC) में विभिन्न पदों पर आवेदन किए जा रहे हैं। जिनमें सहायक निदेशक, खाद्य अधिकारी, नायब तहसीलदार, सहायक जेल अधिकारी, उप पंजीयक, व्यायाम, निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर, सहायक अधीक्षक समेत कई पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 जनवरी, 2020 है। भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी सूचना जैसे पद का नाम, आयु सीमा, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया समेत अन्य सभी जरूरी जानाकरियां नीचे दी गई हैं-
ये हैं जरूरी तारीखें (Important dates)-
- ऑनलाइन आवेदन करने की पहली तारीख- 06 दिसंबर, 2019
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 04 जनवरी, 2020
- ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख- 07 जनवरी से 13 जनवरी, 2020
- प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- 09 फरवरी, 2020
- मुख्य परीक्षा की तारीख- 17 जून से 20 जून, 2020
आवेदन शुल्क (Application Fees)-
राज्य के SC/ST/OBC वर्ग के लिए- 300 रुपये
अन्य उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करना होगा शुल्क का भुगतान
उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जिसके लिए डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन (Selection Process)-
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना जरूरी है।
आयु सीमा (Age Limit)-
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 38 वर्ष (पुलिस सेवा के लिए 28 साल) तय की गई है।