सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। दिल्ली जैसे शहर में अभी से ही लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। वहीं दिवाली के बाद मौसम के और खराब होने की संभावना है। ऐसे में वायु प्रदूषण से बचने के लिए लोगों के पास दो ही रास्ते हैं। पहला एंटी पॉल्यूशन मास्क और दूसरा एयरप्यूरीफायर। तो चलिए आज हम आपको कुछ अच्छे एंटी पॉल्यूशन मास्क के बारे में बताते हैं जो इस जानलेवा प्रदूषण से आपको बचा सकता है।
Prana Air Anti-Pollution Mask
इस एंटी पॉल्यूशन मास्क में N95 फिल्टर है जो प्रदूषण से बचने में काफी मदद करता है। इस मास्क में फैन भी लगा है ताकि हवा का फ्लो बना रहे। खास बात यह है कि इसमें छह लेयर का एयर प्यूरीफिकेशन है। इसमें दो एक्टिवेटेड कार्बन लेयर हैं जो जहरीले गैस से बचाता है। इसके अलावा धूल से बचाने के लिए भी इसमें फिल्टर दिया गया है। इसमें एक चार्जेबल बैटरी भी है जिसका बैकअप 5 घंटे का है। इसकी कीमत 2,990 रुपये है।
Honeywell Anti Pollution Face Mask
प्राना के अलावा आप हनीवेल का भी एंटी पॉल्यूशन मास्क ट्राई कर सकते हैं। इसमें स्कीन फ्रेंडली सिलिकॉन सील है। इस मास्क को आसानी से फोल्ड किया जा सकता है। इसकी कीमत 572 रुपये है। यह मास्क आपको धूल, प्रदूषण के अलावा यह फ्लू से भी बचाता है।
Prana Air Junior Mask
इस मास्क में साफ हवा के लिए टू वे मोटर का इस्तेमाल किया गया है। मोटर में तीन स्पीड कंट्रोल्स दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल अलग-अलग समय पर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 11 HEPA के 5 फिल्टर लगे हैं। इसमें लिथियम बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने में 2 घंटे का वक्त लगता है और इसका बैकअप 8 घंटे तक का है। इसका इस्तेमाल 5 से 15 साल तक के बच्चे कर सकेंगे। इसमें सिलिकॉन के स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है। इस एंटी पॉल्यूशन मास्क की कीमत 3,490 रुपये है।
Atlanta N99 Air Pollution Mask
इसकी कीमत 2,199 रुपये है। इसे मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेट मिला है। यह कई मॉडल्स में मिलेगा। यदि आप दो वॉल्व वाला मॉडल खरीदते हैं तो यह दौड़ने के लिए शानदार है। यह 15 अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध है।
Air Ok mask N 99
इस मास्क में भी आपको पांच लेयर्स मिलेंगे जो फ्लू और प्रदूषित हवा से आपको बचाएंगे। इसकी बॉडी प्लास्टिक और कपड़े से बनाई गई है। इसकी कीमत 250 रुपये है।