लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने उन लोगों की मदद करने का फैसला किया था जिनकी आजीविका कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई है। पहले चरण में, राज्य के 11 लाख से ज्यादा श्रमिकों को उनके खातों में 1,000 रुपये भेजे गए हैं। इस मौके पर योगी ने कहा कि सामुदायिक किचेन के माध्यम से दिहाड़ी मजदूरों की मदद की जाएगी।
सीएम योगी ने कॉलीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर गरीबों के लिए पैसे जारी किए। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से खाद्यान बांटे जा रहे हैं। निर्माण श्रमिकों को मदद दी गई है। 11 लाख श्रमिकों को 1-1 हजार दिए गए हैं। इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत 3 माह तक फ्री सिलेंडर दिया गया है तथा राज्य के 2 करोड़ 34 लाख किसानों को मदद स्वरूप 2 हजार प्रति माह के हिसाब से पहले ही जारी किए गए हैं।
सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को नगर विकास विभाग द्वारा चिन्हित दैनिक कार्य करने वाले विभिन्न श्रेणी के 1-स्ट्रीट वेंडर 2-ऑटो चालक 3-रिक्शा चालक 4- ई-रिक्शा चालक 5-मंडी में काम करने वाले पल्लेदार आदि को प्रति लाभार्थी एक हज़ार उस लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराई गई है।