लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर यूपी में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी। योगी ने दो टूक कहा- आखिर देश की छवि आप लोग क्यों खराब करना चाहते हैं? देश में आगजनी और तोड़फोड़ करके निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर वे लोग क्या चाहते हैं? ऐसे लोग एक बात साफ-साफ नोट कर लें कि वह गलतफहमी के शिकार न हों क्योंकि कयामत का दिन कभी नहीं आएगा। कोई गलतफहमी का शिकार होगा तो उसका समाधान हम अच्छे से करना जानते हैं।
योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से पूरा प्रदेश संकीर्ण मानसिकता और नकारात्मकता में जकड़ा हुआ था। हमने राज्य के लोगों को इससे बाहर निकाला है। राज्य सरका पर मजहब के आधार पर काम करने का आरोप कोई नहीं लगा सकता है। जो बजट पेश हुआ है वह विकास को गति प्रदान करने वाला और युवा को ऊर्जा देने वाला है। सही मायने में यह बजट सबका साथ सबका विश्वास की धारणा पर ही बनकर निकला है। पहले एक नकारात्मक थी और संकीर्णता थी जिसमे प्रदेश को जकड़ कर रखा गया था। किसान नौजवान बदहाल था। कोई नहीं कह सकता कि जाति मजहब के आधार पर कार्य किया है। पहला बजट हमने किसानों को समर्पित किया था।