लखनऊ। योगी सरकार ने इस बार के पेराई सत्र 2021-22 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी किये जाने की घोषणा को अपनी मंजूरी दे दी है। इस बारे में गन्ना विकास व चीनी उद्योग विभाग की ओर से तैयार किये गये प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी गयी।
मुख्यमंत्री ने इस पेराई सत्र के लिए रिजेक्टेड वैरायटी के गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य 305 से बढ़ाकर 330 रूपये प्रति कुंतल, सामान्य प्रजापति का मूल्य 310 से बढाकर 335 रूपये प्रति कुंतल और अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 315रूपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 340 रूपये कर दिया है। मुख्यमंत्री ने 28 सितम्बर को यहां रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर आयोजित किसान सम्मेलन में गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी मगर उसके बाद इस बारे में सरकारी अधिसूचना जारी नहीं की जा सकी थी। प्रदेश सरकार ने राज्य की सहकारी चीनी मिलों द्वारा किसानों को किये जाने वाले गन्ना मूल्य भुगतान व अन्य कार्यों के लिए लिये जाने वाले कर्ज पर अपनी गारंटी देने पर सहमित जतायी है। इस बारे में विभाग की ओर से लाये गये प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है।