प्रदेश सरकार के एक और राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बुधवार शाम उन्हें पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि उनके सीने के एक्सरे में संक्रमण पाया गया है। राज्यमंत्री की अन्य जांच कराई जा रही है। मंत्री ने विधानसभा सत्र में शिरकत करने के लिए कोरोना जांच कराई गई थी। उदयभान सिंह अभी लखनऊ में ही हैं। 15 दिन पहले आगरा में उनकी पुत्रवधु भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी।
आगरा में 28 नए मामले, आंकड़ा 2395 पहुंचा
ताजनगरी में 28 नए मरीज और मिलने से बुधवार को संक्रमितों का आंकड़ा 2395 हो गया है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया 1998 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 104 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 293 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें 190 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। बुधवार तक जिले में 86409 लोगों की जांच की जा चुकी है।
संक्रमण की दर 2.77 फीसदी
आगरा में सैंपलिंग बढ़ने से संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है। यह फीसदी से घटकर 2.77 फीसदी रह गई है। दूसरी तरफ मृत्यु दर अभी 4 फीसदी से अधिक है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80 फीसदी से बढ़कर 83.42 फीसदी हो गई है।