इटली के शहर बर्गामो की पुलिस ने कोरोनोवायरस से पीड़ित लोगों के लिए बहुत जरूरी मदद पहुंचाई है। दरअसल, पुलिस ने उन लोगों द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों को रिसाइकिल कर दोबारा वितरण किया है, जो इस महामारी से बच नहीं पाए।
उत्तरी लोंबार्डी क्षेत्र में, बर्गामो, अब 6,000 से अधिक संक्रमणों के साथ इटली का कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित प्रांत है। अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ के बीच कई मरीज घर पर ही रखे जा रहे हैं, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत होती है।
बर्गामो पुलिस ने बताया कि रविवार और सोमवार को उन्होंने लोगों के घरों से जिनकी हाल ही में मृत्यु हुई थी या फार्मेसियों से 250 से ज्यादा खाली ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए थे। इन्हें तुरंत रिफिलिंग के लिए ले जाया गया और 250 बीमार लोगों के पास पहुंचाया गया।
यूरोपीय देशों में मृतकों की संख्या 10 हजार के पार
समातार एजेंसी एएफपी के मुताबिक यूरोप में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 10 हजार से ऊपर चली गई है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश सेना के हवाले
वहीं, बांग्लादेश ने भी कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला कर लिया है। देश में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी जिलेों में सेना तैनात कर दी गई है। सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री शेख हसीना मंगलवार को हालात की समीक्षा करेंगी। देश में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।