लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र स्थित तकरोही के फताहपूर्व गांव में जमीनी विवाद के बीच दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों का विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष तक जा पहुंच गया। वहीं इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उसी बीच फायरिंग हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसकी स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम पर फायरिंग की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं इंदिरा नगर थानाध्यक्ष धनञ्जय पांडेय ने बताया, कि दो पक्षों में ग्राम समाज की जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है। पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के विवाद में हुई मारपीट में फायरिंग की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचकर गन शॉट इंजरी नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आरोपी के पास से असलहा भी बरामद कर लिया है। जिसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।