गुरुग्राम। नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (NSG) आज (मंगलवार) को अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद किसी भी समाज के लिए बड़ा खतरा है। दुनिया में सबसे ज्यादा भारत ने आतंकवाद का दंश झेला है।
अमित शाह ने कहा कि सरकार आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनएसजी (NSG) जवानों की वजह से देश सुरक्षित है। हमें विश्वास है कि एनएसजी के जवान आगे भी आतंकवाद का डटकर मुकाबला करेंगे।
देश की आतंरिक सुरक्षा को खतरा नहीं
अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। देश की सुरक्षा में एनएसजी विशेष भूमिका निभा रही है। जब भी आवश्यकता महसूस हुई एनएसजी के कमांडों ने आतंकवाद के खिलाफ दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया।उन्होंने कहा कि एनएसजी का प्रदर्शन देखकर में पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं देश की आंतरिक सुरक्षा को किसी भी स्तर पर कोई खतरा नहीं है।
गृह मंत्री ने कहा कि देश के भीतर जहां भी जाऊंगा वहां पर एनएसजी के प्रदर्शन की चर्चा करूंगा। वहीं, एनएसजी के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल ने कहा कमांडो किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम हैं। पूरी दुनिया में आतंकवाद जटिल समस्या बन चुका है। इसलिए इससे सख्ती से निपटने की जरुरत है।