जालंधर। जालंधर के काकी गांव के पास फंदा लगाकर एक बुजुर्ग ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। 72 साल अमरजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह नामक यह शख्स इंग्लैंड से आया था और उसने वापस जाने के लिए टिकट न मिलने के कारण डिप्रेशन में आकर उसने घर में ही फंदा लगा लिया। सूचना के बाद थाना रामामंडी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार, रामा मंडी थाना क्षेत्र के तहत काकी पिंड का रहने वाला अमरजीत फरवरी में इंग्लैंड से जालंधर आया था। बच्चे इंग्लैंड में ही रह रहे हैं। पंजाब में कर्फ्यू व लॉकडाउन लगने के कारण वह वापस इंग्लैंड नहीं जा पाया। वह अपने बच्चों के पास वापस जाना चाहता था, जिसकी वजह से परेशान होने लगा। बच्चों से दूर रहने के गम को बुजुर्ग ज्यादा दिन तक सहन नहीं कर पाया और मंगलवार सुबह फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना रामामंडी के एसएचओ सुलखन सिंह ने बताया कि अमरजीत अपने बच्चों के पास इंग्लैंड लौटना चाहता था, लेकिन कोविड-19 की रोकथान के लिए लगाए गए कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते यह मुमकिन नहीं हो पा रहा था। वह पिछले काफी दिनों से परेशान रहने लगा था, जिस कारण उसने मंगलवार तड़के सुबह आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान दर्ज करते हुए शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। अभी तक आत्महत्या की कोई दूसरी वजह सामने नहीं आई है।