खुखुन्दू (देवरिया)। खुखुन्दू के पइलहां निवासी हजारों किलोमीटर दूर अपने रोजी-रोटी के चक्कर में गये श्रमिकों /मजदूरों को लाकडाउन के दौरान रोजी रोटी तो दूर की बात है भोजन के लिए मोहताज हो गये हैं। जहां पर हैं वहां लागू होने से आज लगभग डेढ़ माह बीत गये उनको रोजगार तो मिलना दूर है भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा है। जिन कंपनियों में काम करते थे उन कंपनियों के लोग मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। स्थानीय सरकारें इन को घर पहुंचाने की कोई व्यवस्था भी नहीं कर पा रही है। भोजन पानी बनाने पर नियमानुसार प्रत्येक व्यक्ति को एक मीटर की दूरी पर सामाजिक दूरियां बनाना है। लेकिन महाराष्ट्र (मुंबई) जैसे शहर में एक के अंदर एक हाथ के आसपास रहना है वहां सोशल डिस्टेसिंगस्ट कैसे बनेगी।
इसी बीच स्थानीय थाना क्षेत्र के पइलहां निवासी राजकुमार गुप्ता पुत्र राम गति गुप्ता 25 अप्रैल को बोरीवली मुंबई (महाराष्ट्र) से चला और रास्ते में सामाजिक स्तर के लोग भोजन पानी कराते रहें और एक बार आंधी और पानी का सामना भी करना पड़ा और साइकिल चलाता रहा। साइकिल चलाते-चलाते कपड़े भी फट गए हैं और अपने साथ अपनी सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर भी रखा था 2 घंटे पर अपने शरीर को सैनिटाइज भी किया करता था।साइकिल चलाते हुए 1694 किलोमीटर चलकर अपने गांव खुखुन्दू आयें। आज मुझे 13 दिन तक पता ही नहीं चला। इतना हमें घर पहुंचने का जोश और जुनून सवार था जोश और जुनून के बीच हमको लग रहा था कि अब मैं घर पहुंच जाऊंगा और मैं घर पहुंच जाऊंगा और 7 मई को अपने गांव की सीमा पर पहुंचा और मैं अपने ग्राम प्रधान से मिला। प्रधान जी से मैंने यह कहा कि हमको अपनी सुरक्षा में रखिए हमको क्वॉरेंटाइन कीजिए हम आइसोलेशन सेंटर पर 14 दिन तक रहेंगे। हम इस बीमारी से आगे भी लड़ते रहेंगे। कहा जाता है अगर जज्बा दिल में हो तो किसी भी मंजिल को पार किया जा सकता हैl उसी जज्बे के तहत राजकुमार गुप्ता ने 25 अप्रैल से चलकर सूरत से 1694 किलोमीटर की दूरी यात्रा कर अपने साइकिल से यात्रा करके आज अपने ग्राम पंचायत खुखुन्दू के पइलहां टोला को पहुंचा और स्थानीय ग्राम प्रधान पति संदेश यादव ने इनको पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुखुन्दू के सेंटर पर राजकुमार गुप्ता जी को के आइसोलेशन सेंटर पर रखा और उनके भोजन पानी की व्यवस्था किया । राजकुमार के इस हौसले पर स्थानीय सदस्य क्षेत्र पंचायत लियाकत अहमद ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
इस मौके पर रोजगार सेवक श्री प्रकाश निराला सदस्य सदस्य क्षेत्र पंचायत लियाकत अहमद, सेवानिवृत्त शिक्षक उदयभान कुशवाहा, भीम आचार्य, डा० इलियास अहमद, पतिराज, शिवनाथ ऊर्फ डुगूर मौजूद रहे।