लखनऊ। महामारी कोरोना संकट काल में प्रवासी श्रमिक, किसानों व नौजवानों के बाद अब योगी सरकार ने सेना के जवानों को बड़ा तोहफा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सैनिकों के हितकारी प्रस्ताव को सहर्ष मंजूरी दी गई है। सरकार ने शहीद होने वाले सैनिक और अद्धसैनिक के आश्रितों को मिलने वाली सहायता राशि में दोगुना बढ़ोत्तरी की है। अब शहीद होने वाले सैनिक और अद्धसैनिक के आश्रित को 50 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। पहले इन परिवारों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलती थी।
कैबिनेट निर्णय के मुताबिक, यदि शहीद विवाहित है और उसके माता-पिता में से एक या दोनों जीवित हैं, तो पत्नी एवं बच्चों को 35 लाख रुपए और माता-पिता अथवा उनमें से जीवित को 15 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। यदि माता-पिता जीवित नहीं हैं तो पत्नी को यह राशि दी जाएगी। यह निर्णय एक अप्रैल, 2020 से प्रभावी होगा। इस फैसले से केंद्रीय अर्द्ध सैन्यबलों/प्रदेशों के अर्द्ध सैन्यबलों और भारतीय सेना के (तीनों अंगो-थल, जल एवं वायु) के अधिकारियों/कर्मचारियों के मनोबल पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा और शहीद के परिवार को मजबूत एवं प्रभावी संबल प्राप्त होगा।