बीजिंग। चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने अपने नागरिकों के नैतिक गुणवत्ता में सुधार के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें सामाजिक दायित्वों से लेकर राष्ट्रभक्ति व मातृभूमि के प्रति वफादारी और बच्चों की परवरिश के लिए माता-पिता को क्या-क्या करना चाहिए, जैसी तमाम बातें दी गई हैं। देश के भविष्य की दिशा पर चर्चा करने के लिए इस हफ्ते यहां बंद कमरे में हुई कम्युनिस्ट सरकार के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के साथ ही ये दिशा निर्देश भी जारी किए गए। सरकार ने लोगों को बताया है कि नए युग में उन्हें कैसा बर्ताव करना चाहिए, किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए, बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए और दिखावे से दूर रहना चाहिए।नए दिशा निर्देशों में नागरिकों को इंटरनेट के इस्तेमाल, बच्चों की परवरिश, सार्वजनिक छुट्टियां मनाने और विदेश यात्रा के दौरान सभ्य व्यवहार के तौर-तरीके बताए गए हैं। चीनी भावना, चीनी मूल्यों और चीनी शक्ति की स्थापना पर जोर दिया गया है। राष्ट्र ध्वज उठाने और राष्ट्र गीत गाते समय उचित शिष्टाचार का पालन करने की ताकीद की गई है। लोगों की वैचारिक जागरूकता और नैतिक मानक में सुधार के लिए लाइब्रेरी और यूथ सेंटर जैसे सरकारी संस्थानों को लक्षित नैतिक शिक्षा देने के निर्देश दिए गए हैं। सेंट्रल कमीशन फॉर गाइडिंग कल्चरल एंड एथिकल प्रोग्रेस’ की तरफ से ये दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग के अधिकारी झांग झियांग के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें स्थानीय सरकारों से बड़ों के साथ बुरा बर्ताव, आडंबरपूर्ण वैवाहिक आयोजन जैसे खराब रीति-रिवाज को खत्म करने को कहा गया है।