उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बाइक चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए लालगंज कोतवाली लाए गए एक युवक की रविवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर फतेहपुर-लखनऊ मार्ग को कोतवाली के सामने जाम कर दिया गया।
लोगों ने आरोप लगाया कि दलित युवक की पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। भड़के लोगों ने इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस के समझाने पर भी लोग नहीं माने।
इसपर पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को खदेड़ दिया। रविवार देर शाम कोतवाली पहुंचे डीएम और एसपी ने मामले की जानकारी ली। एसपी ने तत्काल प्रभाव से कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया। डीएम ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेटी जांच होगी।
मृतक की मां ने दो दरोगाओं के विरुद्ध तहरीर दी है। बैजू का पुरवा मजरे बेहटाकलां निवासी मोहित उर्फ मोनू (21) व उसके भाई सोनू को पुलिस 26 अगस्त को भोर में घर से सोते समय उठा ले गई थी। पुलिस का कहना है कि दोनों को एक बाइक चोरी के बाबत पूछताछ करने के लिए लाया गया था।
पुलिस ने सोनू को 27 अगस्त को छोड़ दिया था, लेकिन मोनू को कोतवाली में बैठाए रखा गया। रविवार को पता चला कि मोनू की कोतवाली में मौत हो गई। इससे परिवारीजन व गांव के लोग भड़क गए। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस पर मोनू को मार डालने का आरोप लगाया।
मौके पर पहुंचे लोगों को पुलिस ने बताया कि वह बीमार था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। कोतवाली में मृतक के भाई सोनू ने आरोप लगाया कि भाई को मेरे सामने पीटा गया। उसने कहा कि भाई को पुलिस ने मार डाला है।
भड़के लोगों ने फतेहपुर-लखनऊ मार्ग को कोतवाली के सामने जाम कर दिया। कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस के समझाने पर भी लोग नहीं माने। इसपर पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को गांधी चौराहे तक खदेड़ दिया।
मृतक मोहित उर्फ मोनू की मां राजवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि दरोगा जेपी यादव और अरविंद मौर्या उसके बेटे को 26 अगस्त को उठाकर ले गए थे। उसके बेटे की थाने में निर्ममता पूर्वक पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
मां ने हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। देर शाम कोतवाली पहुंचे डीएम वैभव श्रीवास्तव व एसपी स्वप्निल ममगई ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी ने कोतवाली प्रभारी हरि शंकर प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं डीएम ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भी कार्रवाई की मांग की है।
एसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि युवक को लालगंज पुलिस चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए लाई थी। वह बीमार था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। युवक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी