ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ऑलराउंडर मिशेल मार्श रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टीम के पहले मैच में टखने में चोट के कारण बीते 23 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मार्श के विकल्प के दौरान पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को चुना गया था और वे अब यूएई में सनराइजर्स की टीम से जुड़ भी गए हैं।
सनराइजर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खबर की पुष्टि करते हुए कहा था, ”मिशेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द उबरने की कामना करते हैं। आईपीएल 2020 में जेसन होल्डर उनकी जगह लेंगे।” इंग्लैंड से आईपीएल टूर्नामेंट के लिए सीधे यूएई आने के बाद चोटिल मार्श को वापस घर लौटना पड़ा।
दूसरी ओर खबर आ रही है कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श की स्कैन रिपोर्ट यूएई में गायब हो गई है और यहां तक कि इसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी नहीं सौंपा गया है। पर्थ लौटने के बाद क्वारंटाइन में रह रहे मिशेल मार्श ने रिपोर्टर से यह बात कही। क्रिकेट 365 को उन्होंने बताया, “हम वास्तव में नहीं जानते कि स्कैन रिपोर्ट के साथ यूएई में क्या हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी यह रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली थी। तो यह एक अजीब सी स्थिति है।”
अब 28 साल के ऑलराउंडर को फिर से स्कैन कराना होगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें राज्य की तरफ से इजाजत लेनी होगी, ताकि वे क्वारंटाइन को बीच में ही छोड़कर अपना स्कैन करा सकें। मिशेल मार्श ने कहा, “अगर मुझे क्लीयरेंस मिला तो, उम्मीद है कि दूसरा स्कैन कराने के लिए मैं इसी सप्ताह जाऊंगा और फिर यह साफ हो जाएगा कि मैं किस हालात से गुजर रहा हूं।”
कब और कैस लगी मिशेल मार्श को चोट
मार्श बीते 21 सितंबर को सनराइजर्स के पहले मैच में आरसीबी की पारी का पाचवां ओवर फेंकने आए थे। यह 28 साल का गेंदबाज हालांकि चार ही गेंद फेंक पाया क्योंकि अपनी दूसरी गेंद पर आरोन फिंच का ड्राइव रोकने के दौरान उनका दायां टखना मुड़ गया। वह इसके बाद सिर्फ दो और गेंद फेंक सके और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। मार्श बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन साफ दिख रहा था कि उन्हें खड़े होने में भी परेशानी हो रही है। यह दूसरा मौका है जब मार्श चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वह 2017 में भी कंधे की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।