कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार ने Covid-19 की दरें 25 फीसदी तक कम कर मरीजों को एक बार फिर बड़ी राहत दी है। इस संबंध में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गुरुवार देर शाम निर्देश जारी किए गए थे। नई दरों के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट अब 1200 की बजाय 900 रुपये में और रैपिड एंटीजन टेस्ट अब 650 रुपये की बजाय 500 रुपये में होगी।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी इस संबंध में सभी निजी अस्पतालों और लैब संचालकों को पत्र जारी कर सरकार द्वारा तय दरों पर ही कोरोना जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का एक मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर संक्रमितों का पता लगाने का है। लोग अपनी सुविधा अनुसार जांच करा सकें, इसके लिए मार्च में ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने जिले की छह डायग्नोस्टिक लैब को कोरोना जांच करने की अनुमति दे दी थी। बाद में निजी अस्पतालों को भी इस जांच के लिए अधिकृत कर दिया गया था।
शुरुआत में लगते थे 4500 रुपये
शुरुआत में निजी अस्पतालों और लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए आईसीएमआार ने 4500 रुपये रेट निर्धारित किए थे। लोगों की ओर से इन दरों को कम करने की उठाई गई मांग पर प्रदेश सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट की दर जून में घटाकर 2400 रुपये कर दी थी। वहीं एंटीजन टेस्ट के लिए 650 रुपये और एंटीबॉडी टेस्ट के लिए 250 रुपये तय कर दिए थे। 28 अगस्त को जारी अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देश में आरटीपीसीआर टेस्ट की दरें घटाकर फिर 1600 रुपये कर दी गई थीं।
महामारी के इस दौर में आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसी माह सात अक्टूबर को जांच की दरों में फिर कटौती थी। इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट की दरें 1200 रुपये निर्धारित की थी। वहीं अब फिर सरकार ने जांच की दरें 25 फीसदी तक कम कर लोगों को बड़ी राहत दी है।