किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए मैच में 99 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले क्रिस गेल पर जुर्माना लगाया गया है। जोफ्रा आर्चर द्वारा आउट किए जाने के बाद गेल ने बीच मैदान में बल्ला फेंक दिया था, जिसके चलते उनको आईपीएल की आचार संहिता (IPL code of conduct) को तोड़ने का दोषी पाया गया है। गेल पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
हालांकि, आईपीएल कमिटी ने साफतौर पर नहीं बताया है कि गेल पर किस घटना के लिए यह जुर्माना लगाया गया है, लेकिन यह समझा जा रहा है कि उनको गुस्से में बल्ला फेंकने के लिए यह सजा दी गई है। आबुधाबी में खेले गए मैच में गेल 99 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए थे और उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया था। गेल ने अपनी गलती को मान लिया है। आउट होने से पहले गेल ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए और राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
आईपीएल 2020 के 50वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल (99) और कप्तान केएल राहुल (46) की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से बेन स्टोक्स (50) और संजू सैमसन (48) ने टीम की लिए अच्छी पारियां खेलीं, जिसके चलते राजस्थान की टीम इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही।