आय प्रमाण पत्र एक ऐसा सर्टिफिकेट है, जिसकी जरूरत हमको कई जगहों पर होती है। एडमिशन लेना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो कई महत्वपूर्ण कार्यों मेंं इसका उपयोग होता है। इस सर्टिफिकेट से यह पता चलता है कि व्यक्ति की वार्षिक आय कितनी है? आज के इस डिजिटल युग ने कई चीजों को आसान बना दिया है। पहले जहां छोटे छोटे कामों को करने में हमारे समय और धन की काफी बर्बादी होती थी। वहीं अब हमारा काम मोबाइल फोन के जरिए चंद मिनटों में हो जाता है। इसी कड़ी में आज हम आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। अब सरकार ने अपने नागरिकों के लिए इसको बनवाने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया है। यूपी सरकार ने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन बनवाने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए आप अपना आय प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
राशन कार्ड
एक घोषणा पत्र
मोबाइल नंबर
जन्म तिथि प्रमाण के लिए हाई स्कूल की मार्कशीट
पैन कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
यदि नौकरी पेशा हैं तो सैलरी स्लिप
कैसे करें ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र का आवेदन
सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर redistrict.up.gov.in लॉगिन करना है।
वेबसाइट खुलते ही होम पेज ओपन हो जाएगा।
होम पेज पर सिटीजन लॉगिन ( ई- साथी) का ऑप्शन खुलेगा, उसपे क्लिक करें।
अब आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन का चयन करना है।
जैसे ही न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे एक फॉर्म खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरियां को ध्यानपूर्वक भरें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
इसके बाद आपसे आपका आईडी नंबर जो आपने फॉर्म में भरा था और पासवर्ड पूछा जाएगा, पासवर्ड की जगह ओटीपी को भरना है। सुरक्षा कोड को भरकर लॉगिन के ऑप्शन का चयन करें।
अब स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
नए पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा। उसे ध्यान से भरें।
यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे आय और निवास का। यहां आपको आय प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद एक नया फॉर्म ओपन होगा, उसको सही सही भरना है, जो डाक्यूमेंट्स आपसे मांगा जाए उसे स्कैन करके अपलोड कर दें।
फॉर्म को सेव करके 10 रुपये की फीस जमा कर दें।
फीस जमा करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर डालना होगा। उसके बाद सुरक्षित बटन पर क्लिक करें
सुरक्षित करने के बाद भुगतान करने के लिए आपसे विकल्प पूछा जाएगा। आप डेबिट कार्ड से भुगतान करना चाहते हैं या फिर नेट बैंकिंग से भुगतान करना चाहते है।
भुगतान के बाद आपको रसीद की कॉपी को लेना होगा।
रसीद के लिए पावती पत्र का नया पेज खुल जाएगा। जिसमें आवेदन क्रमांक संख्या डाल कर शुल्क रसीद निकाल सकते हैं।
शुल्क भुगतान होते ही आवेदन को जांच के लिए अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा।
जांच होने के बाद आपका आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।