नई दिल्ली। 50 साल से अधिक पुराने विंटेज कारों को स्क्रैप होने से छूट दिलाने के लिए एक खास नंबर प्लेट गालू हो सकती है, जिसपर VA लिखा जाएगा। पुराने विंटेज वाहनों के नियम और रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने के लिए रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय ने इस संबंधन में एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन तैयार की है जिसके चलते नंबर प्लेट पर लिखे गए VA में से V का मतलब विंटेज होगा।
2019 विंटेज मोटर व्हीकल रेगुलेशन ऑर्डर के मुताबिक इन्हीं वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जाएंगी जिसमें ‘XXVAYY’ अक्षरों के हिसाब से रजिस्ट्रेशन कोड दिया जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन मार्क में VA का मतलब विंटेज, XX राज्य का कोड और YY रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी द्वारा दी गई 01 से 09 तक के बीच की संख्या। इस प्रस्तावित नीति को लेकर स्टेकहोल्डर्स और लोगों से उनकी राय मांगी गई है ताकि विंटेज वाहनों की पहचान करने के अलावा उन्हें रेगुलेट करने में मदद मिल सके।
इसके अलावा अगर यह नियम लागू होता है तो इसके तहत विंटेज वाहनों को जमा करने के शौकीनों को इंफोर्समेंट एजेंसियों की तरफ से कोई परेशानी नहीं होगी। नोटिफिकेशन में कहा जा रहा है इस खास रजिस्ट्रेशन के लिए विंटेज वाहनों को कई प्रकार की स्थितियों में सरकारी सड़कों पर उतरने की अनुमति दी जाएगी और इनका इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर नहीं किया जा सकेगा। केवल इनका इस्तेमाल निजी तरीके से ही किया जाएगा। इसके अलावा ड्राफ्ट में यह भी कहा गया है कि इस तरह के विंटेज वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय 20 हजार रुपये एक बारी फीस जमा करनी पड़ेगी, जो कि दस साल तक के लिए मान्य रहेगी।