नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने रविवार को दुनिया के कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों के नाम बताए जिन्हें वो सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। स्टेन ने दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को जगह दी है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और इन दोनों के ही नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
सचिन को उनको शानदार स्ट्रोक प्ले के लिए ‘मास्टर ब्लास्टर’ का नाम मिला जबकि विकेट के आगे दीवार की तरह जमे रहने की वजह से द्रविड़ को फैंस ने ‘द वॉल’ की संज्ञा दी गई। रविवार को ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए साउथ अफ्रीकी दिग्गज गेंदबाज स्टेन एक चूक कर बैठे। उन्होंने द्रविड़ की जगह सचिन तो ‘द वॉल’ बना दिया। स्टेन को उनकी इस गलती का पता भी नहीं चला लेकिन फैंस सचिन को मास्टर ब्लास्टर और द्रविड़ को द वॉल बुलाना पसंद करते हैं।
ट्विटर पर सवाल जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने स्टेन से पूछा कि बेस्ट बल्लेबाज का नाम बताइए जिनके साथ आपने खेला है। जवाब में स्टेन ने लिखा, वो सभी बेहतरीन थे जिनके साथ मैं खेला, पोंटिंग अपनी चरम पर थे, सचिन दीवार की तरह थे, द्रविड़, गेल, केपी ये सभी बहुत ही कमाल के बल्लेबाज थे।