लखनऊ। कृष्णानगर थाने की पुलिस ने एक ऐसी फर्जी महिला सिपाही को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुकी है। पीडि़त जब पैसे मांगते तो वह वर्दी पहन लोगों को जेल भेजने की धमकी देती। पकड़ी गई फर्जी महिला सिपाही कृष्णानगर के भोलाखेड़ा निवासी शिल्पी सिंह है।इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक आरोपित के कब्जे से एक नेम प्लेट, एक जोड़ी उप्र पुलिस के बैज, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम, चेक बुक पासबुक, दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। शिल्पी ने अपने भोलाखड़ा निवासी मकान मालकिन पुष्पा मिश्रा के पति मृत्युंजय मिश्रा व उनके बेटी की नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये व जेवरात ऐंठ लिए थे। जब नौकरी नहीं मिली तो पुष्पा ने रुपये वापस मांगे, जिसपर आरोपित शिल्पी ने उन्हें धमकी दी।इसके बाद पुष्पा मिश्रा ने आरोपित के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई। शनिवार को कृष्णानगर पुलिस ने उसे हजरतगंज कोतवाली के पास से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के मुताबिक शिल्पी सिंह कई संस्थानों में प्राइवेट गार्ड की नौकरी करती थी।