मेरठ। मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को 14 नए मरीज मिले, जिनमें साकेत के एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित निकले हैं। यह सभी पिछले शुक्रवार को पॉजिटिव आई शहर के एक नामचीन गर्ल्स स्कूल की एलकेजी की छात्रा के संपर्क वाले हैं। इनमें उसके माता-पिता और परिवार के अन्य लोग हैं।
जिले में सक्रिय केसों की संख्या 35 हो गई है। ढाई माह बाद एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या दहाई के पार पहुंची है। यह मरीज नंगला बट्टू, दौराला, कसेरू बक्सर, लल्लापुरा और सरूरपुर क्षेत्र के हैं। संख्या बढ़ने से कोरोना की चौथी लहर को बल मिल रहा है। हालांकि जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने की रफ्तार अभी बहुत ज्यादा नहीं है। यहां के मुकाबले दिल्ली-एनसीआर में काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं।
कोरोना संक्रमितों में नौ महिलाएं
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि 2893 लोगों की जांच की गई। जो 14 मरीज मिले हैं, इनमें 14 साल की लड़की भी है। नौ महिला वर्ग से हैं और पांच पुरुष वर्ग से हैं।
घबराएं नहीं, एहतियात बरतें
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि कोरोना से घबराएं नहीं, लेकिन एहतियात जरूर बरतें। जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें ज्यादा लक्षण नहीं हैं।