नई दिल्ली। राशन कार्ड के जरिये देशभर में गरीब परिवार को सब्सिडी पर राशन मिलता है। राशन कार्ड राज्य सरकार की तरफ से बनाया जाता है। यह आधार कार्ड से जुड़ा होता है, जिसमें परिवार का कोई सदस्य अंगूठा लगाकर राशन ले सकता है। सरकार ने अब राशन कार्ड से देशभर में कहीं भी राशन लेने की सुविधा शुरू की है। राशन कार्ड के जरिए गरीब लोगों को कई तरह का फायदा सरकार द्वारा दिया जाता रहा है। राशन कार्ड अपडेट करने की समस्या को लेकर अक्सर लोग परेशान रहते हैं। अगर आप घर में किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड से जोड़ना चाहते हैं तो ये संभव है। मालूम हो कि नए राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी होती है।
नया सदस्य जोड़ने के लिए अपनाएं ये तरीका
सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसको अपडेट करने के लिए पहले अपनी आईडी बनानी होगी। इसके बाद Add New Member का विकल्प मिलेगा। इसे क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। अब आप अपने परिवार की डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं। फॉर्म के साथ डॉक्यमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करना होगा। फॉर्म सब्मिट करने पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। आप फॉर्म को पोर्टल से ट्रैक कर सकते हैं। फिर डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म का वेरिफिकेशन होता है। फॉर्म एक्सेप्ट होने के बाद पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर आ जाएगा।
राशन कार्ड के लिए ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स है
आधार कार्ड
आपके घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों की पासपोर्ट साइज डिजिटल फोटो
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
आपका आय प्रमाण पत्र
बिजली बिल
बैंक पासबुक और आपकी पासबुक के पहले पृष्ठ की एक डिजिटल फोटोकॉपी।
आपके गैस कनेक्शन की जानकारी