भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। उनको काले झंडे दिखाए गए। वो किसी तरह से जानबचाकर भागे। उनकी गाड़ी को रोका गया और उस पर पत्थर फेंके गए। राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। आम लोगों की सुरक्षा छोड़ दीजिए, यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिmरादित्य सिंधिया ही नहीं सुरक्षित हैं। उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए। लोग गाड़ी पर चढ़ने पर लगे, ऐसे में बमुश्किल ड्राइवर ने गाड़ी को वहां से निकाला और जान बचाई। मैं घटना की जांच की मांग करता हूं।
शुक्रवार को भोपाल के कमला पार्क इलाके में ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को कांग्रेसियों ने घेर लिया। इस दौरान सिंधिया के काफिले को काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेसियों ने ‘गली-गली में शोर है, ज्योतिरादित्य सिंधिया चोर है’ के नारे भी लगाए।
इस बीच प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इस्तीफा देने वाले सभी विधायकों को नोटिस जारी कर उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ने बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के 11 विधायकों को नोटिस दिए हैं। सबसे पहले छह मंत्रियों को नोटिस दिए गए । सभी को 13 तारीख तक जवाब देना है।